महामंडलेश्वर बनने पर आचार्य शिवानंद शास्त्री जी का किया सारस्वत अभिनंदन


* भारतीय संस्कृति की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहूंगा
– महामंडलेश्वर शिवानंद शास्त्री
बरेली- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में श्री टीबरीनाथ सांग वेद संस्कृत महाविद्यालय पर श्री दशनाम आह्वान अखाड़े द्वारा प्रयागराज में बरेली के आचार्य शिवानंद शास्त्री जी को महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान करने पर सारस्वत अभिनंदन उ प्र महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरूण शुक्ला, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण भारद्वाज राष्ट्रीय सदस्य मुकेश पांडे , शिक्षक प्रवीन कुमार शर्मा और मंडल महामंत्री विशाल शर्मा और भाजपा नेता राजकुमार शर्मा ने मोतियों की माला, उत्तरीय, राधा- कृष्ण की मूर्ति, मैडल और ग्यारह किलो की फूलों की माला से किया ।
आचार्य शिवानंद शास्त्री जी का वेदमंत्रों और स्वस्ति वाचन के मध्य पुष्पों की वर्षा के साथ ‌श्री टीबरीनाथ संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने समां बांध दिया । प्रधानाचार्य वंशीधर पांडे ने महाविद्यालय का परिचय दिया और शास्त्री जी को महामंडलेश्वर बनने पर बधाइयां दीं।
उ प्र महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने महामंडलेश्वर बनने पर आचार्य शिवानंद शास्त्री जी को बधाइयां दीं और कहा कि भारत और बरेली का नाम गौरवान्वित करने पर हम सब भी गौरवान्वित हुए हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने आचार्य शिवानंद शास्त्री जी का परिचय देते हुए बताया कि शास्त्री जी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख भी हैं, इसलिए हम सबको अतीव प्रसन्नता हो रही है।
अपने सम्मान पर महामंडलेश्वर शिवानंद शास्त्री ने अपने सम्मान पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का आभार व्यक्त किया और संबोधित करते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गईं हैं, इसलिए भारतीय और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। शास्त्री जी ने श्री दशनाम आह्वान अखाड़े का विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मानवता की रक्षा और पर्यावरण की रक्षा हमारा मुख्य ध्येय है।
आज के कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण भारद्वाज ने किया और सभी का आभार मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने किया।
आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें अरूण शुक्ला, मुकेश पांडे, वंशीधर पांडे, राजकुमार शर्मा, राजेंद्र उपाध्याय, रामकृष्ण शुक्ला, विष्णु भारद्वाज, विनोद कुमार शर्मा, प्रमोद उपाध्याय, प्रमोद मिश्रा, राजीव अवस्थी, ओम पाठक, प्रशांत शर्मा, वीरेंद्र सहाय पांडे, अखिलेश चंद्र पांडे, प्रवीन शर्मा, रवींद्र मिश्रा, श्रीराम शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, सुभाष शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, विनोद मिश्रा और उदित शर्मा प्रमुखता से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *