महापंचायत को लेकर किसानों ने की बैठक

सम्भल। मंगलवार को नगर के भगत सिंह पार्क पर भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की आगामी 11 दिसम्बर को होने वाली महापंचायत को लेकर बैठक को आयोजन किया गया। जिसमें आवारा गोवंश, एसपी गारंटी कानून, आलू किसानों का कोल्ड स्टोर स्वामियों द्वारा शोषण,गन्ना मूल्य की घोषणा तथा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान बिजली संशोधन बिल 2022 वापस लेने की मांगों के समर्थन में बहजोई के बड़े मैदान में होने वाली महापंचायत की तैयारी की समीक्षा की गई तथा पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में जनपद सम्भल के किसानों की प्रमुख समस्या 2015 से सर्किल रेट का रिवाइज ना होना तथा गंगा एक्सप्रेसवे में अंडरपास बनाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया बैठक की अध्यक्षता रामवीर सिंह यादव संचालन वीरेंद्र सिंह राघव ने किया इस दौरान बहुत से किसान मौजूद रहे ऋषभ चौधरी, चौधरी शिव सिंह ,मोरध्वज यादव, राजपाल सिंह यादव जिला अध्यक्ष संभल,जयवीर सिंह यादव, मुन्ना भाई, हाजी महबूब, सुलेमान पधान ,चौधरी होशियार सिंह, दिनेश सिरोही युवा जिला अध्यक्ष संभल आशिक रजा ,ब्रह्मचारी यादव, सुमित चौधरी भूड़ाबास, प्रधान जी अबूनगर,आदि लोग उपस्थित रहे।

– सम्भल से सैय्यद दानिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *