महादेव पुल पर दरोगा जख्मी हुआ तो पकड़ा चाइनीज मांझा, पांच गिरफ्तार

बरेली। महादेव पुल पर दरोगा के जख्मी होने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने पांच मांझा विक्रेताओं को गिरफ्तार कर छह चरखी मांझा बरामद किया। सभी के खिलाफ कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नौ मई को कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर महेश चौधरी महादेव पुल से जाते समय मांझा की चपेट में आकर जख्मी हो गए थे। इसके बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और चाइनीज मांझा बेचने वाले पांच विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इनमें आजम नगर निवासी नवेद, शाकिर, सराय खाम का इनाम अली, शहरव और अनस शामिल हैं। उन सभी के कब्जे से छह चरखी चाइनीज मांझा बरामद हुआ। गिरफ्तारी के बाद सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह की ओर उन सभी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि जिन धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है, उनमें सात साल से कम सजा होने के कारण सभी को नोटिस तामील कराकर जमानत दे दी गई है। चाइनीज मांझा कई साल से लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है लेकिन पुलिस और प्रशासन तभी हरकत मे आता है जब मामला गंभीर होता है। करीब तीन साल पहले एडीजी के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाया था तब इज्जतनगर, किला और बारादरी से चाइनीज माझा बेचने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन उसके बाद कोई बड़ी कार्रवाई नही की। इससे पहले वर्ष 2018 मे शहामतगंज पुल पर महिला सिपाही आरती की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई थी तब पुलिस हरकत में आई थी और अभियान चलाकर कई लोगों को पकड़ा था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *