बरेली। प्रधानमंत्री व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सरकारी कार्यालय, पार्कों और विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण और पुष्पांजलि के साथ महापुरुषों को नमन किया गया। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने नमन किया। इस दौरान राष्ट्र ध्वज फहराया। शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएम रविन्द्र कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर चित्रों का अनावरण तथा माल्यार्पण किया तथा गाँधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों व आदशों पर प्रकाश डालकर लोगों से इसे अपने जीवन मे अनुकरण करने हेतु अपील की। इस अवसर पर दोनों महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर बधाई दी। इस अवसर पर द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज को छात्राओं द्वारा वैष्णव वचन, रघुपति राघव राजा राम व शास्त्री जी पर आधारित गीतों का गायन किया गया। जिलाधिकारी ने प्रस्तुतीकरण करने वाली छात्राओं वंदिता शर्मा, सेजल, संजना साहू, सौम्या कसौधन, वैष्णवी गुप्ता, गौरी सक्सेना, वैष्णवी राठौर, सव्यदा फातिमा व कृतिका मिश्रा तथा शिक्षका श्रुति प्रज्ञानन, सहायक देवेन्द्र कुमार को पुरस्कार दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कैम्प कार्यालय व पुलिस लाइन मे दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा की शपथ दिलाई। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि दो महापुरुषों की जयंती है और ऐसे महापुरुषों को मैं नमन करता हूं, जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ दिया है। इसके साथ ही कई संस्थानों ने भी इस मौके पर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अपर नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार, चकबंदी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं इस दौरान कई बाकरगंज समेत कई जगह पौधारोपण किया गया। इसके अलावा जिला अस्पताल में मरीजों को फलों को वितरण किया गया।।
बरेली से कपिल यादव