बरेली। महाकुंभ मेला के लिए परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यालय के आदेश पर हर जिले से रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। महाकुंभ मे बरेली रीजन के बरेली, बदायूं, रुहेलखंड और पीलीभीत डिपो से 430 बसे चलाने की रूपरेखा तैयार की गई है। परिवहन निगम लखनऊ मुख्यालय से बरेली, मुरादाबाद, हरदोई समेत अन्य रीजनों को महाकुंभ मेला को बसों के संचालन को आवश्यक निर्देश दिए है। जिसमें मुख्यालय से ही बसों की मॉनिटरिंग को एक विशेष कमेटी बनाकर बसों का रीजन के हिसाब से निर्धारण कराया गया। जिसमें बरेली रीजन से 430 बस की सेवा महाकुंभ में श्रद्धालुओं को दी जाएगी। यह बसें पुराना बस स्टैंड, सैटेलाइट, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के बस स्टैंड से संचालित होंगी। हर आधे घंटे में प्रयागराज के लिए बस की सुविधा दी जाएगी। मुसाफिरों को बस का इंतजार न करना पड़े। इसके लिए सभी बस स्टैंड पर 8- 8 सदस्यीय टीम 24 घंटे मॉनिटरिंग करेगी। प्रयागराज की 25 सवारियां होते ही महाकुंभ को बस रवाना करा दी जाएगी। आरएम दीपक चौधरी का कहना कि महाकुंभ मेला मे श्रद्धालुओं के आवागमन को बरेली रीजन से 430 बसें चयनित की गई हैं, जो संबंधित बस स्टैंड से निर्धारित समय पर संचालित होंगी। 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ है। 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। बरेली, बदायूं, पीलीभीत आदि रीजन के सभी डिपो से बसों को लगाया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित महाकुंभ की यात्रा कराई जा सके।।
बरेली से कपिल यादव