महाकाल के अभिषेक के लिए 250 कांवड़ियों का जत्था रवाना

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को महंत बनवारी लाल गंगवार और हरदेव गंगवार की अगुवाई में 250 कावड़ियों का जत्था उज्जैन महाकाल पर जल अभिषेक करनें के लिए रवाना हो गया। विधायक डॉ डीसी वर्मा, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, दिनेश पांडे, प्रेमपाल गंगवार, ओमेंद्र चौहान समेत दर्जनों लोगो ने जत्था को फूल मालाओं को डालकर विदाई दी। महंत हरदेव गंगवार ने बताया जत्था गुरुवार को ओमकालेश्वर पहुंचेगा। अगले दिन शुक्रवार को जल भरकर पांच दिन पैदल यात्रा करने के बाद मंगलवार को उज्जैन पहुंचेगा। बुधवार को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर जल अभिषेक करके आशीर्वाद लेंगे। जत्था गुरुवार को ट्रेन मे बैठकर शुक्रवार को अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे। जत्थे में रजनीश गंगवार, चंद्रपाल मौर्य, त्रिलोकी गंगवार, संजय सिंह चौहान, केपी गंगवार, अनूप सिंह, चेतराम गंगवार, सत्यपाल गंगवार, अजय गुप्ता, विकास भारद्वाज, अनुज भारद्वाज, भुवनेश गंगवार, बन्टी मौर्य, विपिन जायसवाल अजय गुप्ता, सूरज सिंह आदि समेत करीब दाई सौ लोग मौजूद है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *