बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बाल्मीकि जयंती के अवसर मे कस्बा मे देर शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रदेश सरकार की दर्जा राज्यमंत्री पूजा बाल्मीकि ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे प्रदेश सरकार मे मौजूद दर्जा राज्यमंत्री पूजा वाल्मीकि के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व वाल्मीकि समाज ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को महर्षि वाल्मीकि के जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए और प्रेरणा लेते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा देनी चाहिए। प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए जनहित योजनाओं बनाई है। सभी इन योजनाओं का लाभ ले। इसके बाद दर्जा राज्यमंत्री ने करीब आधा दर्जन झांकियां से सुशोभित शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा जानकी देवी इंटर कालेज से चलकर कस्बा के सभी मुख्य मार्गो पर घुमाई गई। इस दौरान चेयरमैन इमराना बेगम, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव, संजू वाल्मीकि, रामपाल वाल्मीकि, प्रमोद कुमार, रामाशंकर, मोहन लाल, मदन लाल, सतीश, राजकुमार, पंकज शर्मा, प्रेम प्रकाश गर्ग सहित वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव