बहेड़ी, बरेली। शासन ने तेज आवाज से साउंड सिस्टम बजाने पर रोक लगा रखी है, जिसको लेकर समय समय पर अभियान भी चलाया गया है। गुरुवार की रात मे भी जनपद भर में अभियान चलाया गया। उसके बाद भी एक मस्जिद के मुअज्जिन तेज आवाज मे लाउडस्पीकर से अजान करा रहे थे। पुलिस ने साउंड सिस्टम जब्त करने के साथ-साथ उन्हें हिरासत में ले लिया है। आपको बता दे कि थाना बहेडी पुलिस ने गुरुवार को गश्त के दौरान धोबी तालाब मोहम्मदी मस्जिद के पास लाउडस्पीकर की बहुत तेज आवाज आ रही थी जिसकी तेज आवाज से परेशान होकर लोग इसकी शिकायत कर रहे थे। पुलिस टीम तेज आवाज सुनकर मस्जिद पर पहुंची तो मस्जिद पर इमरान हुसैन पुत्र सईद अहमद निवासी ठिरिया नथमल थाना बहेडी जनपद बरेली मौजूद मिले। बताया कि वह इस मोहम्मदी मस्जिद में मुअज्जिन है और वह ही मस्जिद में लाउडस्पीकर बजा रहा था। मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को हटाने के साथ-साथ पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव