बरेली- दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया के प्रतिनिधि मंडल ने थाना बारादरी के जोगी नवादा शा नूरी मस्जिद में राख डाल कर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओ को भड़काने के सम्बन्ध मे आज तक मुक़दमा पंजीकृत न करने के संबंध मे आई जी से लगाई गुहार।
जमात रजा ए मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान मियां के दिशा निर्देश अनुसार मोइन खान के नेतृत्व में जमात रज़ा ए मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल जोगी नावादा के क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वालों को खिलाफ क्षेत्रीय लोगों द्वारा 23/7/23 को स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया था उसमें बारादरी पुलिस द्वारा आज तक मुकदमा पंजीकृत नहीं करा आज उसी संबंध में आई जी साहब से मिलकर मुकदमा पंजीकृत कराने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र स्थानीय लोगों द्वारा आई जी सहाब को दिया गया
जिसमे मांग की गई है जो भी लोग इस प्रकरण में दोषी हैं उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर के सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से मोईन खान, शईबउद्दीन रजवी हाजी सैयद रहमत अली”ज़ुबैर नबी,,अब्दुल क़ासिम, सय्यद इक़रार अली, सलमान खान नज़ीर खान व स्थानीय निवासी आदि लोग मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा