बरेली। 21वीं सदी तक आते आते बढ़ती बिमारियों और अंग्रेजी दवाओ के आर्थिक बोझ और साइड इफेक्ट से त्रसित जन मानस अब अपनी पुरानी चिकित्सा पद्धति की ओर कदम बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। जिसका सही उदहारण हमें कोरोना काल में स्पष्ट दिखा। क्षेत्र की आवश्यकतओं को मद्देनजर रखते हुए काया बंधू परिवार क्षेत्र का पहला मल्टीस्पेशिलिटी आयुर्वेद अस्पताल बरेली में खोलने जा रहा है। जिसका शुभारंभ मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को शहर विधायक एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अरुण कुमार द्वारा किया जायेगा। नैनीताल रोड भोजीपुरा स्थित कायबंधु मल्टीस्पेशिलिटी आयुर्वेद हॉस्पिटल मे आयुर्वेद के सभी क्लीनिकल विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी चिकित्सीय सेवाएं देंगे और साथ ही रोगी को भर्ती करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। संस्था के डायरेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश विश्वास ने बताया कि ये क्षेत्र का प्रथम ऐसा निजी अस्पताल है जहां विशुद्धः आयुर्वेद से सर्वोत्तम चिकित्सा अपने स्पेशिलिटी में माहिर वैद्यों द्वारा दी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव