बरेली। जनपद मे मूक-बधिर एथलीट रिदम शर्मा ने मलेशिया मे आयोजित 10वीं एशियन पेसिफिक डेफ एथलेटिक चैंपियनशिप मे दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है। मंगलवार को बरेली वापसी पर इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज मे रिदम का जोरदार स्वागत किया गया। शहर के बड़ा बाजार निवासी 17 वर्षीय रिदम ने बीते शुक्रवार को इतिहास रच दिया था। रिदम ने मलेशिया में 400 मीटर मिक्स रिले और 400 मीटर रिले मे स्वर्ण पदक जीते। जबकि 400 मीटर बाधा दौड मे सिल्वर मेडल अपने नाम किया। रिदम बोल-सुन नही सकती। इस कारण उनको कोई कोच भी नही मिल रहा था। कोच अजय कश्यप ने उन्हें कोचिंग देनी शुरू की। रिदम पहले 100 मीटर की रेस दौड़ती थी। कोच अजय ने हर्डल की तैयारी करानी शुरू की और कुछ ही समय मे वह शानदार प्रदर्शन करने लगी। इंदौर में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय मूक बधिर एथलीट प्रतियोगिता मे 100, 200 व 400 मीटर हर्डल मे तीन पदक जीते। वर्ष 2023-24 मे ब्राजील मे होने वाली वर्ल्ड डेफ एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए रिदम का चयन हुआ था। हालांकि कुछ कारणों से वह हिस्सा नही ले पाई। रिदम की मां पूनम शर्मा हाउस मेकर है और पिता अनुकाम शर्मा प्राइवेट जॉब करते है।।
बरेली से कपिल यादव