मलेरिया बाले ब्लाकों मे हो जांच, दवा का हो पर्याप्त इंतजाम

बरेली। सोमवार को मलेरिया, डेंगू समेत मच्छरजनित बीमारियों के खतरे को देखते हुए डीएम ने जांच और दवा के पर्याप्त इंतजाम रखने का निर्देश दिया है। सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एडीएसआईसी और सीएमओ के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील इलाकों में अन्य सरकारी विभागों के साथ सामंजस्य बैठाकर साफ-सफाई करना सुनिश्चित किया। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, बिथरीचैनपुर तथा शेरगढ़ विकास खंड में मलेरिया का ज्यादा प्रकोप रहता है। अतः इन विकास खंडों के एडीओ पंचायत के साथ बैठक कर जिन ग्रामों में गंदगी, जल भराव की स्थिति है, उसका निस्तारण कराया जाए। साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। बैठक में सीएमओ को निर्देश दिए गए कि समय-समय पर सीएचसी आदि का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत देखी जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *