बरेली- आज बरेली की अमन कमेटी ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंयी पर वृक्षारोपण का कर मनाई इसी के साथ जीवन मे वृक्षो की उपयोगिता को समझाया साथ ही जिला अस्पताल बरेली में मरीज़ो को फल वितरण किये।
कमेटी के पदाधिकारियों में ने क़िला क्षेत्र मे वृक्ष लगाये।इस दौरान कदिर अहमद, दिनेश बाजपेयी, नदीम इकबाल, पकीज़ा खान, मोन खान, अफसर खाँ, मनमोहन सिंह तनेजा, खुशनुमा,, शाहरुख खान, नदीम खान, अनस, मो क़ासिम डा क़दीर अहमद मौजूद रहें।
– बरेली से तकी रज़ा