कटिहार/बिहार- आज पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया | ये उनका 48वां संस्करण था और आज उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत पराक्रम पर्व से शुरू किया और उन्होंमने कहा कि पराक्रम पर्व युवाओं को हमारी सशस्त्र सेना के गौरवपूर्ण विरासत की याद दिलाता है और देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए हमें प्रेरित भी करता है | पीएम ने कहा कि शनिवार को सवा सौ करोड़ देशवासियों ने सर्जिकल स्ट्राइक की याद में पराक्रम पर्व मनाया | उन्होंवने आगे कहा की भारतीय जवानों ने हमेशा साहस व वीरता का परिचय दिया है और हमने कभी कभी भी किसी दुसरे के जमीन पर नजर नहीं रखी बल्कि अपनी सुरक्षा को सदैव आगे रखा |
पीएम ने 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी वायुसेना सबसे साहसिक और शक्तिशाली एयर फॉर्स में शामिल है | उन्होंने कहा कि हमारी वायुसेना 21वीं सदी के सबसे बेहतर वायु सेना में शामिल है | ये अपने आप में एक यादगार सफर है | प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में स्त्री और पुरूष की समानता सुनिश्चित करने में वायुसेना ने मिसाल कायम की है और उसने अपने प्रत्येक विभाग के द्वार बेटियों के लिये खोल दिये हैं |
आगामी 31 अक्टू्बर को रन फॉर यूनिटी में शामिल होने का आह्वान किया | प्रधानमंत्री सभी से आग्रह किया है कि 31 अक्टूबर को Run for Unity के ज़रिए समाज के हर वर्ग को, देश की हर इकाई को एकता के सूत्र में बांधने के हमारे प्रयासों को बल दें | यही हमारे प्रिय सरदार पटेल को अच्छी श्रद्धांजलि होगी |
पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकार के काम के साथ-साथ 26 राज्य मानवाधिकार आयोग भी गठन किया है | एक समाज के रूप में हमें मानव अधिकारों के महत्व को समझने और आचरण में लाने की जरुरत है | यही है ‘सब का साथ-सब का विकास’ का मूल आधार है |
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती को लेकर भी देशवासियों से बात की | उन्होंने कहा इस साल इस वर्ष 2 अक्टूबर एक विशेष महत्व है | अब से 2 साल के लिए हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के निमित्त विश्व भर में अनेक विविध कार्यक्रम करने वाले हैं | महात्मा गांधी के विचार ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया है | पीएम ने कहा कि पूज्य बापू के साथ ही हम शास्त्रीजी की भी जयंती मनाएंगे | शास्त्री जी का नाम आते ही हम भारतवासियों के मन में एक असीम श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है | उनका सौम्य व्यक्तित्व हर देशवासी को सदा ही गर्व से भर देता है| पीएम मोदी ने गांधी के जंतर को याद करते हुए कहा कि यह आज भी देश के लिए उतना ही प्रासंगिक है | हम जब भी कुछ खरीद करें, तब हम जरुर देखें कि हमारी हर खरीदी में किसी-न-किसी देशवासी का भला होना चाहिए | इस क्रम में पीएम ने लोगों से खादी के कपड़े खरीदने की भी अपील की |
पीएम ने कहा कि इस बार भारत इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सम्मेलन आयोजित कर रहा है और इस कार्यक्रम का नाम महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन है |
अजय कुमार प्रसाद, कटिहार, बिहार