बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र के मनौना में निर्माणाधीन खाटूश्याम मंदिर के महंत व उनके भाइयों पर गंभीर आरोप लगाकर एक युवक गुरुवार को मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। उसने महंत व उनके भाइयों पर आरोप लगाकर अपनी व परिजनों की जान का खतरा बताया। करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर टॉवर से नीचे उतार लिया। नगर के मोहल्ला भुर्जी टोला निवासी युवक रोहित यादव दोपहर 12 बजे मोहल्ले में ही लगे बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गया। उसने मनौना गांव निवासी खाटूश्याम मंदिर के महंत व उनके भाइयों पर आरोप लगाकर बोलना शुरू कर दिया। कहा कि इन लोगों ने उस पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस की मदद से उसे व उसके परिवार को परेशान करने की साजिश की जा रही है। रोहित के टॉवर पर चढ़ने की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मामले की जानकारी होने पर युवक के परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे आने के लिए मनाने लगे। करीब दो घंटे तक शोरशराबे का दौर चला। फिर जब पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब युवक टॉवर से नीचे उतर आया। टॉवर पर चढ़े रोहित यादव ने सनसनीखेज आरोप लगाए जिनका पुलिस और जनता ने वीडियो बना लिया। रोहित ने कहा कि श्रद्धालुओं को प्रभावित करने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से उसे रुपये देकर कई किलो वजन की लोहे की जंजीर पहनाकर उसमें ताले डाल दिए जाते थे। उसके हाथ-पैर को जंजीरों से जकड़कर दंडवत पद यात्रा कराई जाती थी, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता था। जब उसका जमीर जागा तो उसने महंत के कारनामों की पोल सोशल मीडिया पर खोलनी शुरू कर दी। तब उसके व उसके पिता के खिलाफ रंगदारी मांगने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। महंत के इशारे पर पुलिस उसके घर पहुंची और उसके परिवार से अभद्र व्यवहार किया।।
बरेली से कपिल यादव