मार्टिनगंज /आजमगढ़- स्थानीय विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में खुलेआम मनरेगा से प्रस्तावित कार्यों को JCB से कराया जा रहा है इसकी शिकायत बार-बार होने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है ग्राम पंचायत दुबरा निवासी गुड्डू यादव द्वारा शिकायत की गई कि उनके गांव में ग्राम प्रधान द्वारा खुलेआम पोखरे की खुदाई. जेसीबी से की जा रही है खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जांच कर कारवाई की जाएगी ।
विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में
मनरेगा से प्रस्तावित कार्यों को ग्राम पंचायतों द्वारा खुलेआम अधिकारियों की मिलीभगत से JCB से कराया जा रहा है जिससे मनरेगा मजदूर साथ-साथ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है अब तक आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में पोखरा खुदाई जेसीबी से कराने की शिकायत हो चुकी है शनिवार को दुबरा निवासी गुड्डू यादव द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम से शिकायत की उनके गांव दुबरा शेखपुरा में ग्राम प्रधान द्वारा पोखरे खुदाई मजदूरों से ना करके जेसीबी से करा रहे हैं गुड्डू यादव ने कहा कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी को एक हफ्ते पहले इसकी शिकायत की गई थी शनिवार को पुनः पोखरे की खुदाई जीसीबी से कराई गई है इसकी शिकायत की जा रही है इस पर खंड अधिकारी प्रेमचंद राम ने कहा कि जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने तीन अधिकारियों कमेटी बनाकर के जांच कराने के निर्देश दिया ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़
मनरेगा काम में जेसीबी का प्रयोग हुई शिकायत
