वाराणसी /जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के तेलीयाबाग हाथी बाजार मे शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे कूछ मनबढ़ो ने रोडवेज संविदा बस चालक की पिटाई करके भाग निकले।बताया जाता है की संविदा बस चालक प्रेमशंकर यादव 45 वर्ष निवासी बेसहूँपुर वाराणसी से कालिकाधाम की रोडवेज बस यूपी 65 एटी 7328 चलाते है शुक्रवार शाम जब प्रेमशंकर बस लेकर जैसे ही तेलियाबाग 4:30 पर पहुँचा तो सवारी उतारने के लिये वह बस को सड़क पर रोककर पानी पीने बगल के दुकान पर चला गया उसी बीच बरनी के तरफ से आई विज्टा गाड़ी संख्या यूपी 65 बीटी 3357 से तीन लोग उतरकर बगैर कूछ बात किये बस चालक की पिटाई करना शुरू कर दिये बस चालक को पीटने के बाद आरोपी वाहन सहित भाग निकला।पीडित प्रेमशंकर यादव ने घटना की सूचना यूपी 100 को दिया सूचना पाकर पहुँची यूपी 100 पीआरवी पीडित से जानकारी लेने के बाद बस चालक को बस सहित थाने लेकर गये।वही इस बाबत जंसा एसओ हेमन्त कुमार सिंह का कहना है की पीडित के तरफ से अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर-एस के श्रीवास्तव जंसा वाराणसी