सहारनपुर – हिन्दी सेवा के लिए हिन्दी दिवस पर मंडलायुक्त डॉ. लोकेश एम ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आजम को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीडीओ सहारनपुर विजय कुमार, सीडीओ मुजफ्फरनगर संदीप, एडी बेसिक योगराज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार तथा सभागार में सहारनपुर मंडल के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व शिक्षक गण मौजूद रहे। हिन्दी दिवस पर दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड में शिक्षा विभाग द्वारा 3 से 9 वर्ष के बच्चों को भाषा और संख्या ज्ञान से निपुण करने के लिए मंडल स्तर पर एक मंडलीय कार्याशाला का आयोजित किया गया था।
एडी बेसिक योगराज सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम रहे। इसी समारोह में लंबे समय से हिन्दी सेवा के लिए डॉ.वीरेन्द्र आजम को सम्मानित किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि बच्चों को किताबों से निपुण नहीं किया जा सकता, उसके लिए जरुरी है कि अध्यापक उनके और अभिभावकों के परिवेश से जुड़े और बच्चों की कक्षा में हिचकिचाहट दूर करें।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी