मटिया नगला विघालय में शिक्षक दिवस पर स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर से दिखायी डाॅ. राधाकृष्णन की सचित्र जीवन झांकी

*प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में धूम-धाम से मना शिक्षक दिवस

*याद किये गये डॉ. राधाकृष्णन, स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर से दिखायी उनकी सचित्र जीवन झांकी

*मीना मंच, एसएमसी, बाल संसद एवं पुरातन विद्यार्थी संघ ने संयुक्त रूप से किया शिक्षकों के सम्मान का अनूठा आयोजन

‘*जीवन में शिक्षकों की भूमिका पर हुई ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता

बरेली। बीएसए श्री विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर श्री शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में धूम-धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने ही कार्यक्रम का आयोजन करते हुए समस्त शिक्षकों को आश्चर्य चकित कर दिया। अंशु, तनु व अपराजित ने तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर शिक्षकों का स्वागत किया, शौर्य, परंजीत व अभिमान ने बैज लगाकर एवं माला पहना कर अतिथियों का सम्मान किया। अंजु ने सरस्वती वंदना, तनु से स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य किया। अर्विल ने शिक्षकों के महत्व पर सुंदर कविता सुनाई। करन व जैकी ने हिंदी में भाषण प्रस्तुत किया। एक दिन पूर्व, रविवार को ‘शिक्षकों का जीवन में महत्व’ विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विशेष बात यह रही की सम्मान समारोह का आयोजन पूरी तरह बच्चों ने ही किया। संचालन विद्यार्थी वैष्णवी शर्मा ने किया। शिक्षक सम्मान का यह अनूठा आयोजन मीना मंच, एसएमसी, बाल संसद एवं पुरातन विद्यार्थी संघ ने संयुक्त रूप से किया।
वैष्णवी, अभिमान उपाध्याय ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। डॉ. अमित शर्मा ने अपने निजी संसाधनों से निर्मित आधुनिक आईसीटी उपकरणों से लेस स्मार्ट क्लास में डॉ. राधाकृष्णन व उनके जीवन की उपलब्धियों के विषय में सविस्तार बताया और संबंधित वीडियो भी दिखाये। एआरपी गणित इस आयोजन में मुख्य अतिथि रहे। अपने प्रेरक उद्बोधन में डॉ. उपाध्याय ने विद्यालय के शिक्षकों के नवाचारी प्रयासों की प्रशंसा की, विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया व डॉ. अमित शर्मा को डायट प्राचार्य श्री मुन्नेअली जी के हाथों राज्य आईसीटी पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा ने भी बच्चों को प्रेरक उद्बोधन व आशीर्वचन दिया। प्रज्ञन्य शर्मा ने अंग्रेजी में स्पीच एवं कविता प्रस्तुत की। पूर्व विद्यार्थियों में अमन, शीतल, मंजेश, संध्या, शिवम, सुभाष, सिमरन, बोबी, प्रियाशी, ने सक्रिय योगदान दिया। विद्यार्थियों ने सुंदर हस्त निर्मित कार्ड शिक्षकों को भेंट किये। कार्यक्रम के अंत में प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश उपाध्याय, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षा मित्र विमलेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा को स्मृति चिह्न प्रदान किया व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सोमवती, धनदेवी व रूप देवी के साथ विद्यार्थियो का विशेष सहयोग रहा। पूर्व छात्रा लता, सृष्टि, जैकी, गजेंद्र, खुशबू, अर्विल, सूरज, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अभिमान, निधि, अंजू, अंशु, वैष्णवी शर्मा, परमजीत, सृजन, योगिता शर्मा, बोबी, सिमरन, प्रज्ञन्य शर्मा, शौर्य, वंश, साक्षी, खुशबू, सुमित, निव्या, अपराजिता, एकता, संध्या, अनन्या, जीतू, रुचि, रंजना, पूनम, सूरज, आकाश, रोशनी व अभिमान उपाध्याय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *