बिहार/मझौलिया- प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित कन्या मध्य विद्यालय मझौलिया परिसर बारिश के पानी से जलमग्न हो गई है।यह विद्यालय जलमग्न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है । विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने बताया कि विद्यालय परिसर में जलजमाव को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद बच्चों को दो दिनों के लिए छुट्टी कर दिया गया है। इस विद्यालय परिसर में बारिश के पानी इतना अधिक एकत्रित हो गई है कि इसमें छोटा बच्चा डूब भी सकता है। विद्यालय के आसपास जल जमा होने के कारण कीड़ा मकोड़ा आदि का भाय बढ़ गया है ।विद्यालय के किचन सेट शौचालय विद्यालय के बरामदा आदि में पानी प्रवेश कर गई है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
मझौलिया रेलवे स्टेशन के समीप राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बारिश के पानी से हुआ जलमग्न
