बरेली। मकान मालिक के घर से छह लाख रुपये के सोने के जेवर चोरी करने वाले किरायेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से सभी चोरी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना इज्जतनगर के अशोक बिहार निवासी हरीश बाबू ने 24 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके घर से करीब छह लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी हो गए हैं। उन्होंने शक जताया कि यह चोरी उनके किराएदारों में से किसी ने की होगी। पुलिस जांच में पता चला कि चोरी में शामिल व्यक्ति मयंक कुमार (निवासी मियांऊ गांव, थाना अलापुर, बदायूं) है, जो कुछ समय पहले मकान में किराए पर रह रहा था। जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, तो सूचना मिली कि वह डेलापीर चौराहे पर मौजूद है। पुलिस ने मयंक को मौके से गिरफ्तार कर लिया और जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सोने के जेवर बरामद किए। पुलिस के अनुसार बरामद आभूषणों की कुल कीमत करीब छह लाख रुपये है। मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित मयंक कुमार को जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव