मकान बनाने के विवाद को लेकर टावर पर चढ़ा युवक, समाधान पर उतरा नीचे

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मकान बनाने को लेकर  थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गांव मे लगे टावर पर चढ़ गया और ड्रामा करता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा। विवादित भूमि की पैमाइश कर समस्या का समाधान कराया। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया निवासी कांता प्रसाद गांव मे लगे जिओ के टावर पर चढ़ गया और वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। उसे टावर पर चढ़ा देख गांव की भीड़ इकट्ठा हो गई तो उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर जुटी भीड़ उसे नीचे उतरने के लिए मनाती रही, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने कई घंटे प्रयास किया लेकिन युवक टावर से नीचे नही उतरा। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने तहसीलदार को फोन कर बुलाया। तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने युवक को टावर से नीचे तारा और समस्या को सुना। तहसीलदार ने विवादित भूमि की पैमाइश कराकर युवक को भूमि पर कब्जा दिलाकर समस्या का समाधान कराया और दोनों पक्षों से समझौता लिखबाकर मामले को निपटाया। युवक तीन घण्टे तक टाबर पर चढ़ा रहा। टावर पर चढ़े कांता प्रसाद ने बताया कि घर के पीछे खाली पड़ी जगह मे नींव भर रहा था। पड़ोसी ठाकुर दास, अमरपाल, तेजपाल ने अपनी जगह कहते हुये उसे नींव नही भरने दी और झगड़ा किया।जिसकी पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने समझौता करा दिया उसके बाद भी इन लोगो ने नींव नही भरने दी। परेशान होकर आवेश मे आकर टावर पर चढ़ गया लेकिन अब समझौता हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।