मई तक बंद रहेगी रामायण वाटिका, मेंटेनेंस के साथ लगेंगी भव्य मूर्तियां

बरेली। रामायण वाटिका को बरेली विकास प्राधिकरण ने 11 मार्च के बाद मई तक के लिए बंद कर दिया है। जब तक वाटिका की मेंटेनेस और भव्य मूर्तियां लगाने काम चलेगा। तब तक आमजन के लिए वाटिका बंद रहेगी। इसलिए लोगों के प्रवेश पर मई तक रोक लगा दी है। वाटिका मे 51 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति भी लगाई जाएगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी भी हो रही है। पब्लिक के बीच रामायण वाटिका को देखने का क्रेज कम नहीं हुआ। हजारों की भीड़ रोजाना वाटिका जा रही है। गेट बंद होने और वाटिका में प्रवेश न मिलने पर लोगों में नाराजगी है। रविवार को भी ऐसा ही नजारा रामायण वाटिका में बाहर देखने को मिला। तमाम लोग बाहर खड़े होकर अंदर प्रवेश का इंतजार करते रहे। भीड़ बढ़ी तो बीडीए अधिकारियों ने वहां सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए। वाटिका को देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार का कहना है कि वाटिका में मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। रामायण वाटिका में भगवान श्रीराम की 51 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा लगाई जानी है। इसको लेकर काम किया जा रहा है। वाटिका में अन्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी। यह काम मई तक पूरा हो जाएगा। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए का कहना है कि फ्लावर शो के लिए ही वाटिका को खोला गया। कार्यक्रम होने के बाद अब वाटिका में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। तमाम प्रतिमा लगाई जा रही हैं। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराने का प्रस्तावित है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *