*घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
बिजनौर- जनपद बिजनौर के थाना किरतपुर क्षेत्र के ग्राम उमरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में मंदिर पर रह रहे पुजारी दयानंद गिरी उम्र 70 वर्ष को गांव के ही एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति शिवचरण सैनी पुत्र निशा सिंह द्वारा अचानक डंडों से पीटना शुरू किया कर दिया। ग्रामीणों व उसकी पत्नी द्वारा महाराज दयानंद को शिवचरण सैनी से बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक महंत बुरी तरह घायल हो गए थे। घायल अवस्था में दयानंद गिरी महंत को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महाराज के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि