मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर करें दुर्गा पूजा, कर सकेंगे दूर से दर्शन

बरेली। कोरोना वायरस के चलते लागू किए लॉकडाउन में देशभर में मंदिर सहित सब-कुछ 24 मार्च को बंद कर दिया गया था। लेकिन अनलॉक 5 में मंदिर को सशर्त खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है। इसलिए इस बार के नवरात्र पर मंदिर जाया जा सकेगा। पिछले नवरात्र पर तो सभी मंदिरों के कपाट बंद रहे थे। मगर इस बार भी मंदिर तो खुलेंगे वहां भक्त पहुंचेंगे मगर मूर्तियों की दूर से ही पूजा की जा सकेगी। प्रसाद, जल चढ़ाने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजेशन आदि के इंतजाम मंदिर के प्रबंधकों द्वारा किए जा चुके है। साथ ही मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सभी मंदिरों में व्यवस्था की जा चुकी है। नेकपुर स्थित ललिता देवी मंदिर के मीडिया प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नवरात्र शनिवार यानि आज से शुरू हो रहे है। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर आने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के मुख्य द्वार पर ऑटोमेटिक सैनिटाइज मशीन लगवा दी गई है। जिससे सभी भक्त अपने अपने हाथ सैनिटाइज करके मंदिर में एक टेबल पर पूजा अर्चना कर सकेंगे। मूर्तियों को छूना, उन पर प्रसाद चढ़ाने, घंटी बजाने और जल चढ़ाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। हरि मंदिर प्रबंध समिति के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन व मास्क के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर तीन भक्तों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। लाइन के दौरान फिजिकल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। श्री त्रिवटीनाथ मंदिर के पुजारी पंडित ईश्वरी ने बताया कि मंदिर में हाथ सैनिटाइज करने के लिए ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगी हुई है। मंदिर में प्रवेश से पहले मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग की पूरी तरह जांच होने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। शरीर का तापमान बड़ा होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कालीबाड़ी स्थित काली देवी मंदिर के पुजारी बृजेश गौड़ का कहना है कि मंदिर के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है। शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को मूर्ति से काफी दूरी से दर्शन व पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी गई है। घंटा बजाने, प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला साहूकारा स्थित मढ़ी मंदिर के पुजारी प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि की पूरी तैयारियां कर ली गई है। भक्तों को मंदिर में बगैर मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *