बरेली। रविवार को मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता भारत सरकार वीरेन्द्र कुमार ने आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का ऑनलाइन वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक बिथरी चैनपुर राघवेन्द्र शर्मा, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल ने संयुक्त रुप से आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, नावल्टी चौराहे पर स्थित बचपन डे केयर सेंटर के शिलालेख का अनावरण किया। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने मंत्री को अवगत कराया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की उपलब्धियों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा अन्त में राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी योगेश पाण्डेय तथा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव