बरेली। जनपद के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि बरेली को एम्स की जरूरत है। इसके लिए वह और सांसद पैरवी करेंगे। उत्तराखंड से लेकर नेपाल तक के मरीज यहां आते हैं। आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज करने में जिला अव्वल है लेकिन अब तक यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज भी नही है। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सपा और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। प्रभारी मंत्री ने शनिवार को निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बजट की खूबियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है कि विपक्ष चारों खाने चित हो गया। बेवजह की आलोचना के सिवाय विपक्ष के पास कुछ नहीं है। बजट में गांव, गरीब, किसानों, मजदूरों, महिलाओं के साथ ही मध्यम वर्ग को भरपूर राहत दी गई है। कहा कि 12 लाख तक की आय को करमुक्त किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ। इसीलिए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में जनता ने जमकर वोट दिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। डॉक्टरों की कमी के सवाल पर सीएमओ से इसका ब्योरा मांगा। झोलाछाप के इलाज से मौतों के मामले पर कहा कि संज्ञान में लाएं तो जिम्मेदारी तय होगी। कार्रवाई भी होगी। मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार पर टिप्पणी करने वाले मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी और महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सपा की ओर से की जा रही टिप्पणी के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि इन लोगों की सनातन धर्म में आस्था नही है। इनको सिर्फ अपना वोटबैंक ही नजर आता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बजट को लेकर रोना रो रहा है, क्योंकि पहले बजट में मध्यम वर्ग कहीं न कहीं छूट जाता था। जिसकी वजह से विपक्ष इस वर्ग को वरगला लेता था। मगर इस बार बड़ी राहत मध्यम वर्ग को मिली है, जिसका असर दिल्ली के चुनाव में भी देखने को मिला इसलिए विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश हो चुका है। उन्होंने कहा कि क्राइम लगातार घट रहा है। प्रियंका और राहुल गांधी के महाकुंभ जाने की तैयारी के सवाल पर कहा कि एक न एक दिन सबको वहां जाना पड़ेगा। ये लोग चुनाव में धार्मिक हो जाते हैं। जनेऊ पहनकर मंदिर-मंदिर जाते हैं। जब चुनाव नहीं होता तो सनातन धर्म के विरोध में बोलते हैं। अच्छा है जाएं। अगर मुंह में राम बगल में छुरी वाली भावना से जाएंगे तो गंगा मैया तो समझ ही जाएंगी। इस मौके पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल , महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा डॉ. श्याम बिहारी लाल, बरेली जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, बंटी ठाकुर, दीपक सोनकर आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव