वाराणसी -मंडुआडीह थाना क्षेत्र का लहरतारा मंडुआडीह मार्ग पर ट्रको का जमावड़ा लगा रहता है।ये ट्रकें लगातार इस रोड पर दर्जनो की संख्या में खड़ी रहती है,
ट्रको के आवागमन से इस रोड पर चल रहा खूनी खेल।
इस रोड पर लगातार ट्रको का आना जाना लगा रहता है न इन्हें नो इंट्री का डर, न इन्हें किसी के चोटिल होने का भय।
इस रोड पर ट्रको के आवागमन का निर्धारित समय सिर्फ कागजों पर।लहरतारा मंडुआडीह मार्ग पर ट्रको के आने जाने का समय आप को सिर्फ कागज पर ही दिखाई देंगा रोड पर नही, रोड का नजारा तो कुछ और ही बया करता है।
लहरतारा-मंडुआडीह मार्ग पर हो चुकी है दो छात्रों की मौत
इस मार्ग पर दो परिवारों ने अपने घर के चिराग को खोया है शायद वह मंजर कोई भूला न होगा, जब उन छात्रों की मौत हुई।
अभी कुछ ही दिन पहले ही एक छात्र की मौत ट्रक के दबने से हुई और अब तक उस ट्रक का पता न चल सका। लगातार हो रही मौतोे व दुर्घटना का जिम्मेदार आखिर कौन?
– श्रवण भारद्वाज,वाराणसी