वाराणसी- शुक्रवार की दोपहर मंडुआडीह चौराहे पर विद्युत पोल गाँड़ते समय ट्रेन में बंधा पोल ऊपर से गुजर रहे 11 हज़ार वोल्ट की सप्लाई से स्कूल जाने से विनोद साहनी 32 वर्ष निवासी चंदौली और अमलेश कुमार 45 वर्ष निवासी राजातलाब झुलस गए जबकि क्रेन ड्राइवर कल्लू अग्रहरि ड्राइविंग सीट छोड़कर कूद गया
मिली जानकारी के अनुसार पी एम के आगमन के मद्देनजर आज दोपहर में बिजली विभाग के अधिकारी निजी कर्मचारियों से विद्युत पोल को सड़क के किनारे करवाने का कार्य कर रहे थे इसी दौरान यह घटना घटी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हम लोगों को बताया गया ऊपर से गुजर रहे 11 हज़ार की लाइन बंद है लेकिन विद्युत पोल को क्रेन के स्थानांतरित करते समय यह हादसा हुआ जिसके चलते क्रेन के पहिए में आग लग गई जिसे आसपास के लोगों ने बुझाया जिससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही बिजली विभाग के अधिकारी आनन-फानन में कर्मचारियों को लेकर निजी हॉस्पिटल लेकर गए, अधिकारियों के अनुसार दोनों की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
रिपोर्ट-:श्रवण भारद्वाज लोहता