बरेली। जनपद मे होमगार्ड के एक जवान ने मंडल कमांडेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कमिश्नर और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। होमगार्ड जवान का आरोप है कि मंडल कमांडेंट प्रमोद कुमार ने उसके साथ गाली-गलौज और अभद्रता के साथ मारपीट की है। इस मामले मे पीड़ित ने कमिश्नर, मानवाधिकार आयोग और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। दरअसल थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रहने वाला राजेंद्र प्रसाद होमगार्ड कार्यालय पर तैनात है। उसने बताया कि दो मई को जब वह अपनी ड्यूटी पर पहुंचा तो फूलचंद वर्मा कंपनी नंबर 27 मंडल कमांडेंट से मिलने पहुंचा था। जिसके मिलने का समय सुबह साढ़े दस बजे विजिटर रजिस्ट्रर में दर्ज था। लेकिन दोपहर की शिफ्ट में ड्यूटी पर पहुंचे होमगार्ड राजेंद्र प्रसाद को मंडल कमांडेंट ने बुलाकर गाली-गलौज के साथ अभद्रता की। जिसका विरोध करने पर डंडे से राजेंद्र प्रसाद के साथ मारपीट का भी आरोप है। इसके बाद पीड़ित होमगार्ड जवान ने आरोपी मंडल कमांडेंट के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव