बरेली। कांवड़ यात्रियों के आने व जाने वाले मार्ग की सुविधा को लेकर सरकार की गंभीरता ने आठ महीने पहले जर्जर मार्ग को दुरुस्त करा दिया है। जिस मार्ग को मार्च 2023 तक पूरा होना था उस मार्ग का 80 फीसदी काम चार माह मे ही पूरा हो गया है। बीडीए ने जर्जर होकर तालाब बनी बदायूं रोड को काफी हद तक दुरुस्त कर दिया है। सड़क पर डामर बनाकर आवागमन को आसान बना दिया गया है। अब बरसात होने पर इस निचले स्तर पर जलभराव न हो इसके लिए सड़क को ऊंचा कर दिया गया है। करगैना के पास बदायूं रोड के औचक निरीक्षण के दौरान बीडीए अफसरों ने यह जानकारी मंडलायुक्त सेल्वाकुमारी जे को दी। मंडलायुक्त ने मौके की स्थिति देखकर कार्य मे संतुष्टि जाहिर की है। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बदायूं रोड पर सड़क, नाला आदि के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माणाधीन नाले का कार्य ऐसा किया जाए कि ताकि जलभराव की समस्या नही उत्पन्न होने पाए। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने नाला निर्माण कार्य को समय के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि मंदिर परिसरों में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। बिजली विभाग से कहा कि जहां जहां बिजली के तार ढीले हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि बदायूं मार्ग से आने और जाने वाले कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। निरीक्षण के समय वीसी बीडीए जोगेन्दर सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, मुख्य अभियन्ता नगर निगम वीके सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव