मंगेतर से मिलने होटल पहुंची युवती की युवक ने पहले जान ली, फिर खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र से सौ मीटर दूर स्थित प्रीत पैलेस होटल मे थाना शाही कस्बा निवासी युवती फरजाना उर्फ शब्बो की गला रेतकर निर्ममता से हत्या करने के बाद मंगेतर आजमनगर निवासी आलम कुरैशी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की दोपहर कमरे से युवती का शव मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने छह घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया। दोनों की मौत के बाद हत्या की वजह राज बनकर रह गई। शहर के पुराना रोडवेज बस स्टैंड के पास प्रीत पैलेस होटल मे आजमनगर निवासी आलम ने 18 अगस्त की शाम कमरा बुक किया था। उसके साथ युवती भी आई। होटल स्टाफ ने केवल आलम के आधार कार्ड का फोटो अपने मोबाइल फोन मे लिया। इस दौरान आलम बाहर आता-जाता रहा। वह युवती की चाकू से गला रेतकर व शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर कब हत्या कर गया। किसी को पता नही चला। मंगलवार की दोपहर तक युवती का शव होटल के कमरे मे सड़ता रहा। बदबू आने पर स्टाफ ने कमरा खोलकर देखा। शव मिलने पर सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जानकारी पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव, कोतवाल दिनेश शर्मा पुलिस, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। होटल प्रबंधन से मिली आलम की आईडी के आधार पर पुलिस ने शब्बो की पहचान की। बाद मे पता लगा कि आलम ने सोमवार की रात करीब नौ बजे फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे धनेटा क्राॅसिंग के पास 14230 योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस से कटकर जान दे दी। जीआरपी ने अज्ञात के तौर पर उसका पंचनामा भरवाया। कोतवाली पुलिस ने परिजनों को साथ ले जाकर शव की पहचान कराई। माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद आलम पकड़े जाने के डर से जल्दबाजी मे होटल से निकला होगा। यही वजह रही कि उसने कमरे का दरवाजा भी लॉक नही किया। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि युवती की हत्या के बाद आरोपी आलम ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि काफी समय पहले दोनों की शादी तय हुई थी। हत्या की क्या वजह रही। दोनों लोगों की मौत के बाद ये स्पष्ट नही हो सका है। होटल प्रबंधन की लापरवाही लग रही है कि उन्होंने युवती की आईडी क्यों नही ली। मामले में कार्रवाई को लेकर विमर्श किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *