बरेली। शनिवार को सावन के चौथे सोमवार पर देवाधिदेव महादेव की आराधना और जलाभिषेक के उल्लास में मगन शिवभक्तों का रेला गंगाजल लेने निकल पड़ा। शहर से लेकर देहात तक कावड़ियों के कई जत्थे कछला और हरिद्वार के लिए रवाना हुए। गाजे-बाजे के साथ भगवान शंकर के भजनों पर नाचते झूमते कांवड़ियों को लोगों ने माला पहनाकर विदा किया। रविवार शाम से कावड़ियों की वापसी होने लगेगी। सावन के चौथे सोमवार शिवालियों में अपेक्षाकृत अधिक भीड़ होती है। इस बार भी चौथे सोमवार को कांवड़ियों और भगवान भोलेनाथ के भक्तों की भारी भीड़ जुटने का अनुमान है। इसे देखते हुए नाथ मंदिरों और शिवालियों में भव्य जलाभिषेक की तैयारी की जा रही है। शनिवार को कई कावड़ जत्थे कछला और हरिद्वार के लिए रवाना हुए। सीबीगंज में कांवड़ जत्थों की लंबी लाइन लगी रही। भगवान शिव के भजन पर कांवड़िये नाचते रहे। नंदी ध्वज के साथ ही कावड़ियों के हाथ में तिरंगा लहराता रहा। कर्मचारी नगर, मिनी बाईपास, माधवबाड़ी, कालीबाड़ी, सुभाषनगर, करगैना से भी कावड़ियों के जत्थे धूमधाम से रवाना हुए। कंधे पर कावड़ लिए शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते रहे।।
बरेली से कपिल यादव