बरेली- समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने शकील अहमद निवासी नगर पंचायत देवरानिया बरेली को भोजीपुरा का विधानसभा अध्यक्ष बनाया है शकील अहमद की मेहनत को देखते हुए पार्टी में यह फैसला लिया है बता दे कि शकील अहमद तीन बार से लगातार सभासद भी है जिससे समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद शकील अहमद के समर्थकों में खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
भोजीपुरा के विधायक सहज़िल इस्लाम से बात करने पर उन्होंने बताया कि शकील अहमद बहुत मेहनती पार्टी के कार्यकर्ता है पार्टी ने जो फैसला लिया है वह बहुत ही सराहनीय है शकील अहमद को विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी 2027 में भोजीपुरा एक बार फिर बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब होगा और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम लोग दिन रात मेहनत करेंगे।
– बरेली से तकी रज़ा