भोजीपुरा रेलवे स्टेशन से सभी दिशाओं के लिए मिलेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें, बड़े जंक्शन के रूप मे होगा विकसित

बरेली। जंक्शन बरेली की तरह ही आने वाले दिनों मे भोजीपुरा से भी सभी दिशाओं के लिए लंबी दूरी की ट्रेनें मिलेंगी। भोजीपुरा जंक्शन को पूर्वोत्तर रेलवे बड़े जंक्शन के रूप में विकसित करेगा। रिमॉडलिंग की कार्ययोजना तय होने के बाद जल्द ही काम शुरू होने का दावा किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन भोजीपुरा से बरेली सिटी तक रेल लाइन के दोहरीकरण को स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। बरेली जंक्शन उत्तर और भोजीपुरा पूर्वोत्तर रेलवे का जंक्शन है। अब तक यहां ट्रेनों की संख्या सीमित थी लेकिन पीलीभीत-मैलानी होते हुए लखनऊ के लिए रेल लाइन शुरू होने के बाद से ट्रेनों की संख्या मे इजाफा हो रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे लालकुआं, काठगोदाम, रामनगर, हरिद्वार से पूर्वाचल, बिहार, राजस्थान, मुंबई तक विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर चुका है। भोजीपुरा होते हुए काशीपुर, लालकुआं, काठगोदाम के अलावा पीलीभीत, टनकपुर के लिए रेल लाइनें जाती है। भोजीपुरा से बरेली सिटी होते हुए जंक्शन और जंक्शन से वाया रामगंगा-चंदौसी-दिल्ली के अलावा आगरा, अलीगढ़, देहरादून तक ट्रेनों का संचालन हाल के दिनों में शुरू हुआ है। भोजीपुरा जंक्शन पर इन ट्रेनों को ठहराव दिया जा रहा है। भोजीपुरा और बरेली सिटी के बीच यांत्रिक रेलवे कारखाना भी है। ऐसे में भोजीपुरा में प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाने के साथ स्टेशन रिमॉडलिंग के लिए रेलवे ने कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि नई रेल लाइन शुरू होने के बाद लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। भोजीपुरा-बरेली सिटी के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण होना है। भोजीपुरा स्टेशन की रिमॉडलिंग की जाएगी। आने वाले दिनों में भोजीपुरा से कई दिशाओं की लंबी दूरी की ट्रेनें मिलेंगी। इस समय भी चार जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *