भोजीपुरा, बरेली। रुद्रपुर से बरेली आ रही कार मे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे अपने कब्जे मे ले लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनपद के थाना देवरनिया के गांव भदरक निवासी नरेंद्र गंगवार (35) उत्तराखंड के रुद्रपुर की प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। उनकी भाभी ममता ने बताया कि शुक्रवार रात नरेंद्र अपने साले देवेंद्र और दो अन्य लोगों के साथ कार द्वारा रुद्रपुर से घर आ रहे थे। भोजीपुरा में नैनीताल रोड पर अटामांडा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार मे टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे चारों लोग गंभीर रूप से घायल होकर उसी में फंस गए गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की तो चालक उसे छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक नरेंद्र गंगवार की मौत हो चुकी थी। उनका साला मुड़िया नवी बख्श निवासी देवेंद्र समेत तीन लोग घायल है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।।
बरेली से कपिल यादव