बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे मुठभेड़ मे पुलिस ने दो मांस तस्करों को गिरफ्तार किया। एक मांस तस्कर से देसी तमंचा और दूसरे के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है। दोनों मांस तस्कर पिछले दिनों पिपरिया रामदयाल में संरक्षित पशुओं की हत्या मे नामजद थे। सोमवार की रात दो बजे पुलिस को सूचना मिली, रिठौरा रोड से सिंचाई कायस्थान जाने वाले रोड पर मांस तस्कर जंगली संरक्षित पशुओं की हत्या करने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर एसआई रिंकू कुमार सिंह,एसआई मनोहर सिंह, हेड कांस्टबल विक्रम सिंह,संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही मांस तस्करों ने पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। मांस तस्करों के फायर से पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों मांस तस्करों को पकड़ लिया। मांस तस्करों में मोहम्मद शरीफ निवासी अलीनगर के कब्जे से एक अदद 12, बोर का तमंचा ,एक जिंदा कारतूस व एक कोका बरामद हुआ। जब भूरा निवासी अलीनगर थाना भोजीपुरा के कब्जे से एक अदद चाकू मिला। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा जगत सिंह ने बताया, मुठभेड़ में पकड़े गए उक्त दोनों मांस तस्कर पिछले दिनों पिपरिया रामदयाल में संरक्षित पशुओं की हत्या में नामजद थे। पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। दोनों वांछित आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया गया। दोनों को जेल भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव