बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे भैंस चोरी के एक आरोपी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना कैंट क्षेत्र के गांव भऊआपुर मे तीन दिन पहले गांव के रामगोपाल पर कुछ ग्रामीणों ने भैंस चोरी का आरोप लगाया था लेकिन रामगोपाल इसे झूठा बताते रहे। अब उनकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों मे मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रामगोपाल की मौत की जांच शुरू कर दी है। रामगोपाल के परिजनों के अनुसार गांव के मुन्ने कश्यप आदि ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसमे आरोप लगाया था कि रामगोपाल ने उनकी भैंस चोरी की है। रामगोपाल मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। वह अपने खिलाफ पुलिस मे हुई शिकायत से परेशान हो गए। परिजनों का कहना है कि उन्होंने चोरी नही की थी। उनके खिलाफ झूठी शिकायत की गई। इसी को लेकर वह तनाव में थे। रामगोपाल के परिजनों ने अभी उनकी मौत को लेकर कोई शिकायत नहीं की है। परिवार वालों ने बताया कि पुलिस आई थी और जांच पड़ताल करके चली गई। पुलिस इस मामले में जांच कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।।
बरेली से कपिल यादव