बरेली- आज जनपद बरेली में पशुपति विहार कॉलोनी में भृगु फार्मा (आयुर्वेदिक कंपनी) की ब्रांच का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अच्छन अंसारी एडवोकेट जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी बरेली मंडल उपाध्यक्ष राजकमल पाल एडवोकेट, भृगु फार्मा के नेशनल प्रमोटर श्री अजय माथुर, डॉक्टर नईम शाह अल्वी, तनवीर सिंह, रमेश वर्मा, जिला फ्रेंचाइजी शाहजहांपुर शाकिर अली अल्वी सहित काफी लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर बरेली जिला फ्रेंचाइजी फरजाना अंसारी एवं राशिद अंसारी ने सम्मानित लोगों के गले में माला पहनाकर स्वागत किया एवं उनके द्वारा मौजूद लोगों को मिठाई वितरण की गई।
– बरेली से तकी रज़ा