भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ संघर्ष

आजमगढ़- रौनापार थाना क्षेत्र के महाजी देवारा अभन पट्टी गांव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हुआ। संघर्ष के दौरान एक पक्ष की ओर से हुई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। वहीं संघर्ष में पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।महाजी देवारा अभनपट्टी गांव निवासी लालू निषाद का गांव के ही निवासी लालबचन निषाद से भूमि को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। लालू पक्ष का आरोप है कि मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दूसरे पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग कार पर सवार होकर उसके घर आए। उस दौरान लालू निषाद का 22 वर्षीय पुत्र राहुल निषाद के सामने बैठा हुआ था। कार सवार हमलावरों ने लक्ष्य कर राहुल पर गोली चला दी। गोली राहुल के कनपटी को छीलते हुए निकल गई। जिससे राहुल घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर राहुल पक्ष के लोग भी आ गए। उन्होंने जब हमलावरों को पकड़ने के लिए ललकारा तो हमलावरों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया। दोनों तरफ से हुए संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में लालू पक्ष से राहुल के अलावा 36 वर्षीय रणजीत पुत्र शिवपूजन, 20 वर्षीय पंकज पुत्र फूलबदन, 24 वर्षीय किरन पुत्री लालू, दूसरे पक्ष से विनोद, रामअशीष पुत्रगण लालबचन निषाद भी घायल हो गए। संघर्ष की खबर पाकर यूपी 100 की पुलिस के साथ ही थाने की भी पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने गोली से घायल राहुल को सीएचसी हरैया लेकर गई, वहां से रेफर कर दिए जाने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य घायलों का सीएचसी हरैया पर इलाज हुआ। इलाज के बाद पुलिस ने इस मामले में फूलबदन, लालू समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एक दूसरे के खिलाफ रौनापार थाने में तहरीर दे दी गई है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *