भूमि पूजन के साथ धूमधाम से हुआ गुरु रविदास महाविधालय का शिलान्यास

सहारनपुर – भारतीय संविधान दिवस के शुभ अवसर पर संत शिरोमणि सतगुरु रविदास बेगमपुरा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव नगली खारी में गुरु रविदास महाविधालय का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्री चरणों में आरती वंदना तथा संविधान दिवस पर बाबासाहब को नमन कर किया गया। कार्यक्रम में गुरु गद्दी शुक्रताल से पधारे संत श्री गोरधन दास जी व जालंधर पंजाब से पधारे संत श्री निर्मल दास जी महाराज ने भूमि पूजन कर नींव में ईंट रखकर प्रस्तावित महाविधालय का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विचार रखते हुए महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी ने महाविधालय टीम को बधाई देते हुए सभी से मांस मदिरा जैसी बुरी कुरीतियों से दूर रहने की शपथ दिलाई। गद्दी उन डेरे से पहुंचे आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी, संत नत्था दास, संत अजब दास, संत गुरुमुख दास, संत अजब दास व संत रोशनी दास ने कहा कि वर्तमान समय में समाज को ऐसे नेक कार्य की बेहद जरूरत है जिसको पूरा करने में वह हर संभव सहयोग देकर महाविधालय निर्माण को पूरा कराने की बात कही।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल चमार साहब, समाजवादी पार्टी एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती, बसपा नेता अजब सिंह, चैयरमेन कुलदीप बालियान, समाजसेवी जयराम गौतम, देवकुमार, सतेंद्र गौतम एडवोकेट, सुलेख चंद व प्रमुख हंसराज गौतम ने गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के बताए मार्ग पर चलते हुए महाविधालय निर्माण मील का पत्थर साबित होगा जिसमे सर्वसमाज के छात्र छात्रा शिक्षित होकर समाज का नाम रोशन करेंगे, उन्होंने कहा कि महाविधालय बनने से समाज का उत्थान होगा जो देश में इतिहास बनाने का कार्य करेगा साथ ही उन्होंने सभी से भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करने की बात कही। आयोजक दीपक प्रधान व नफे सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जनता की जिम्मेदारियों पर खरा उतरने की बात कहते हुए सभी से सहयोग की अपील की। महाविधालय में भूमि दानदाता बिश्मबर प्रधान को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
संचालन विपिन कुमार, एसडी गौतम व जोरा सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान संत श्रद्धादास, संत बेगराज दास, संत काशीदास, राजेश्वर दयाल, रजनीश बंधु, रजनीश उजाला, बसपा नेता नरेश गौतम, राजकुमार गौतम, विजेंद्र कश्यप, विकास गौतम, अरविन्द पालीवाल, कर्मसिंह, सुंदरलाल, सुखबीर प्रधान, मोहित खन्ना, मांगेराम कुठार, अनिल सहगल, हंस कुमार, प्रवीण कुमार, शिवकुमार, जितेंद्र गोरियान, आनंद कुमार, पंकज कुमार, संजय, एड. संजीव नौटियाल, उमेश गौतम, मोहर दास, प्रविंद्र रविदासिया, प्रमाल गोंदवाल, डॉ० नरेंद्र गौतम, रोहित गौतम, राकेश मंडेबर, विश्वास, सुरेंद्र, चंद्रशेखर, तरुण, सतीश दास, बहन संतोष जी, सपा नेत्री अंजु रानी, धाविका रितु दिनकर व पुनीता गौतम समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

– एसडी गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *