बरेली। लोकसभा चुनाव का डीडीपुरम मे मीडिया सेंटर का उदघाटन किया गया है। उदघाटन के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस की मंशा है कि गरीबों को गरीब बना दे। कांग्रेस का घोषणा पत्र जो सामने आया है उसमें एससी-एसटी को आरक्षण न देकर मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कही गई है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी पार्टी देश भर में गरीब के साथ खड़ी रहती है। सबसे ज्यादा गरीबों को ही योजनाओं का लाभ दिया गया है। देश के लोगों को कांग्रेस के एजेंडे से सावधान रहना चाहिए। भाजपा के घोषण पत्र में जनता के सामने हम दस साल का लेखा जोखा सामने रखकर बात करते है। हमारी सरकार ने जो कहा है उसे पूरा किया है। भाजपा इस बार चार सौ पार सीटे जीतकर फिर से एक बार मोदी सरकार के हाथों को मजबूत करने जा रही है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, वन राज्यमंत्री डा. अरुन कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, महापौर डा. उमेश गौतम, प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, लोकसभा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अंकित माहेश्वरी जिला मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव