भीषण गर्मी मे डगमगाई पेयजल आपूर्ति, शिकायतो की हो रही अनदेखी

बरेली। नगर निगम भीषण गर्मी में भी लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। कटरा चांद खां, सतीपुर, गोसाई गौटिया, जगतपुर गौटिया, मीरा की पैठ इलाके में कई दिन से लोगों के घरों में लगी टंकी की टोटियों में पानी नहीं आ रहा है। नगर निगम के कंट्रोल रूम में शिकायत लिखवाने के बाद भी कोई एक्शन नहीं हो रहा है। जिससे इलाके के लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। सूरज की तपिश के साथ चिलचिलाती धूप में हर साल पानी की डिमांड बढ़ जाती है। शासन से लेकर नगर निगम अफसरों के शहरवासियों को बेहतर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। इसकी असलियत जगतपुर गौटिया, गोंसाई गौटिया, जोगीनवादा या पीरबहोड़ा में देखी जा सकती है। सारा नजारा खुद ही मालूम हो जाएगा। इन इलाकों में पिछले दस दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है। इलाके के लोगों की शिकायत पर पार्षद जब अपर नगर आयुक्त से वार्ता करते है तो उनको कोरा आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। इसके बाद भी कई कई दिन तक पानी नहीं आ रहा है। इलाके के लोग सुबह से ही सरकारी नल से पानी लेने के लिए लाइन लगा लेते है। यही हाल बिहारीपुर कसगरान का भी है। यहां भी कई दिन से पानी नहीं आ रहा है। अपर नगर आयुक्त अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि जलकल विभाग को अवगत करवा दिया है। बिहारीपुर कसगरान में रहने वाले मनोज कुमार ने बाताया कि वह चाऊमीन का ठेला लगाकर परिवार का पोषण करते हैं। पिछले कई साल से मंदिर के पास ठेला लगाते हैं। घर में लगी टंकी की टोटियों में पानी पूरी तरह से गायब है। जिसके चलते हर दिन भीषण गर्मी में जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए नल से पानी भरना पड़ रहा है। कटरा चांद खां, मीरा की पैठ में रहने वाले अशोक मौर्य, रीता मौर्य, मोबीन ने बताया कि कभी पानी आता है कभी नहीं। पिछले चार पांच दिन से टंकी की टोटियो में पानी नही आ रहा है। पार्षद को अवगत कराया तो उन्होंने भी नगर निगम में अफसरों से बात करने का आश्वासन दिया। दो दिन बीत गए फिर भी पानी उपलब्ध नहीं हो सका है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *