बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गयी। लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भरकर मोर्चरी के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार भिटौरा स्टेशन से पश्चिमी की तरफ खरगपुर गांव के पास ट्रेन की अप लाइन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति उम्र लगभग 65 बर्ष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर आसपास के लोगो से शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भरकर मोर्चरी बरेली मे रखवा दिया है। मृतक ब्राउन कलर की इनर सफेद पाजामा सफेद जूते पहने हुये था। पटरी के पास से एक सफेद लोई एक डंडा भी पुलिस को मिला है।।
बरेली से कपिल यादव