भिटौरा मे मंजूर नहीं कूड़ा निस्तारण संयंत्र, लोगो ने किया प्रदर्शन व नारेबाजी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत द्वारा कस्बे के मोहल्ला भिटौरा में घनी आबादी के बीच प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण संयंत्र के विरोध में उतर गए हैं। सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (कूड़ा निस्तारण संयंत्र) के लिए चयनित भूमि के मोहल्ले के भिटौरा के रहने वाले लोगों ने बुधवार को नगर पंचायत पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेयरमैन व ईओ के खिलाफ नारेबाजी भी की। मौके पर पहुंचे ईओ ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। प्रदर्शनकारियों ने उनको ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला भिटौरा के लोगों ने बुधवार की सुबह नगर पंचायत पहुंचकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे किसी भी सूरत में मोहल्ले के घनी आबादी के बीच कूड़ा निस्तारण संयंत्र नहीं बनने देंगे। यहां कूड़ा निस्तारण संयंत्र बनने से पानी का स्रोत बर्बाद हो जाएगा। गंदगी से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। कहा कि किसी कीमत पर कचरा डंप करने नहीं देंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष के न आने से उनका गुस्सा बढ़ गया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। मोहल्ले के लोगो के आक्रोश को देखते हुए मौके पर ईओ आलोक कुमार वर्मा पहुंचे। उन्होंने पहले प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। ज्ञापन लेकर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों मे समाजसेबी बंटी मौर्य, धर्मेंद्र मौर्य, सुनील पाण्डेय, भिटौरा सभासद गजराज मौर्य, पूर्ब सभासद ओबेंद्र चौहान, अमन सिह, युबा नेता हर्ष सोमबंशी एवं तमाम मोहल्लाबासी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।