बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के भिटौरा फीटर की 11केवी के तार बदलने के चलते शनिवार को विद्युत सप्लाई करीब सात घंटे बाधित रहेगी। एसडीओ अखिलेश यादव ने सभी उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के भिटौरा फीडर के 11 केवी के तार बदले जाएंगे। जिसके चलते समूचे नगर पंचायत क्षेत्र मे विद्युत सप्लाई शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे यानी सात घंटे बाधित रहेगी। एसडीओ अखिलेश यादव ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए समूचे नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं से धैर्य बनाकर सहयोग करनें की अपील की है।।
बरेली से कपिल यादव