बरेली/मीरगंज। भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत की आठ नई शाखाओं मे से मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी विकास खंडों मे भी शुरुआत की गई। दोनों शाखाओं के पदाधिकारी व सदस्यों को सदस्यता की शपथ एवं पदाधिकारियों को उनके दायित्व की शपथ दिलाई गई। फतेहगंज पश्चिमी शाखा में जहां प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिनेश पांडेय संस्थापक रहे तो वहीं मीरगंज में प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी संस्थापक रहे। फतेहगंज पश्चिमी की शाखा मे नरहरी गुप्ता को अध्यक्ष, संदीप गुप्ता को सचिव, डा. हरदेव गंगवार को कोषाध्यक्ष एवं गीता तोमर को महिला संयोजिका की शपथ दिलाई गई तो वहीं दूसरी ओर मीरगंज में विशाल गंगवार को अध्यक्ष, सुमित गंगवार को सचिव, अभिषेक कुमार को कोषाध्यक्ष एवं रूपवती गंगवार को महिला संयोजिका की जिम्मेदारी दी गई। मीरगंज के बीडीएम पब्लिक स्कूल एवं फतेहगंज पश्चिमी के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में शाखा संरक्षक रमन जायसवाल के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम मे कवि गोपाल पाठक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ई.अजय सक्सेना, जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान, धर्मवीर सिंह, प्रेमपाल गंगवार, कुलवीर सिंह, कपिल यादव, अवधेश पाठक, राकेश चौहान, प्रिंस जायसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह सहित उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।।
बरेली से कपिल यादव