भारत विकास परिषद ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती, भाषण प्रतियोगिता हुई

बरेली। शुक्रवार को भारत विकास परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली मे मनाई गई। इस अवसर पर विवेकानंद जी के जीवन एवं शिक्षाओं पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद रूहेलखण्ड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने बताया कि किसी भी देश का बेहतर विकास उस देश के युवाओं के ऊपर निर्भर करता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहिलखंड पूर्व प्रांत अध्यक्ष संजीव जॉली, पांचाल नगरी शाखा से सचिव संजय नेगी, संरक्षक हर्षवर्धन विज, पंकज सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर युवाओं का मार्गदर्शन किया और प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि हेड फाउंडेशन की संरक्षिका राखी गंगवार और स्कूल प्रधानाचार्य डॉ रवि शरण सिंह चौहान ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रविशरण सिंह चौहान ने भारत विकास परिषद द्वारा कराए गए कार्यक्रम एवं आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *