बरेली। भारत विकास परिषद ने आईएमए हॉल में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें परिषद के सदस्यों ने रक्तदान किया। प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर नवनीत अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है तथा बहुत से मामलों में स्वास्थ्य के लिए अच्छा ही होता है। परिषद की नाथ नगरी शाखा के अध्यक्ष आरएम गोयल, संरक्षक पंकज अग्रवाल व सचिव हरिनंदन यदुवंशी के नेतृत्व मे चले शिविर में पंकज शर्मा, अमित सागर, हनी अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि सहित लगभग पंद्रह लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर महासचिव राहुल यदुवंशी आदि सहित अन्य दायित्वधारीगण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव