बरेली। भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्व प्रांत के प्रांतीय चुनाव और स्वयं सिद्धा महिला सम्मेलन रोटरी भवन मे आयोजन हुआ। क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव शरत चंद्रा की देख रेख मे आयोजित प्रांतीय चुनाव कार्यकारिणी मे संजीव जॉली प्रान्तीय अध्यक्ष, राहुल यदुवंशी को महासचिव और डॉ. पंकज शर्मा को प्रांतीय वित्त सचिव निर्विरोध चुन लिया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र मे परिषद की राष्ट्रीय महिला और बाल विकास सदस्य डॉ दिव्या लहरी कि अध्यक्षता मे महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न शाखाओं से परिषद की सैकड़ों महिला सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे प्रांतीय महिला संयोजिका ज्योति खुराना, शालिनी शर्मा, शमा गुप्ता, राखी गंगवार इत्यादि महिला वक्ताओं ने महिला एवं बाल विकास के विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे संरक्षक प्रभात सक्सेना, जर्नलिस्ट वीरेन्द्र अटल, बरेली जिला संयोजक संजय नेगी, हिमांशु छाबड़ा, कुलवीर सिंह, सौरभ पाठक, अजय सक्सेना, मनिंदरजीत कौर, संदीप अग्रवाल, संजीव शर्मा, मुनि डबराल, एसके कपूर आदि की प्रमुख रूप से सहभागिता रही।।
बरेली से कपिल यादव